संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, गेहूं की फसल राख
Gangapar News - संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग,जली एक बीघे गेहूं की फसल,किसान मायूस-करछना।शनिवार दोपहर क्षेत्र के टकटैया,गोजैहा गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में स

शनिवार दोपहर क्षेत्र के टकटैया, गोजैहा गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में संदिग्ध परिस्थतियों में आग लग गई। इस दौरान देखते ही देखते एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। गांव निवासी रामबाबू पटेल पुत्र केदारनाथ पटेल के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखे गांव के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आगजनी की सूचना दमकल को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद् से आग पर काबू पाया। पीडित किसान रामबाबू ने आशंका व्यक्ति किया कि किसी राहगीर द्वारा बीडी या सिगरेट पीकर फेंकने से आग लग सकती है। आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर नुकसान हुए फसल का आकलन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।