तंत्र-मंत्र का झांसा दे जेवरात लेकर फरार
Gangapar News - करनाईपुर। बहरिया क्षेत्र के सिकन्दरा चौकी के सामने बहुरुपिया ठगों ने रिश्तेदारी से आ रही

बहरिया क्षेत्र के सिकन्दरा चौकी के सामने बहुरुपिया ठगों ने रिश्तेदारी से आ रही वृद्धा को तंत्र-मंत्र का झांसा देकर जेवरात ठग लिए। शिवशंकर सिंह निवासी जगदीशपुर उर्फ जलालपुर अपनी बहन शीला सिंह को जौनपुर से अपने घर आ रहे थे। जैसे ही सिकन्दरा बाजार में स्थित पुलिस चौकी के सामने बस स्टैंड पर उतरे और अपनी बहन को वहीं बैठाकर मिठाई लेने चले गये। उसी समय एक बाबा के भेष में एक व्यक्ति आया और मेरी बहन से बात करने लगा तभी दो लोग और आ गये। दोनों ने बाबा की तारीफ करते हुए बोला बाबा जी आपने जो झाड़-फूंक किया था उससे हम सबको बहुत आराम है।
तब उन दोनों ने शीला से भी कहा माता जी आपको भी कुछ समस्या हो तो बाबा को बता दीजिए। तब वृद्धा ने अपनी कुछ बात बतायी। बाबा ने शीला के सभी जेवरात उतरवा लिया और तंत्र-मंत्र करके वापस देने की बात कही। जिस पर वृद्धा ने अपने शरीर पर पहने दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, दो सोने का झुमका 12 तोला आदि सभी जेवरात उतार कर दे दिया। ढोंगियों ने तंत्र-मंत्र करके एक पोटली वृद्धा को दे दिया। जब शिवशंकर आये तो शीला ने आप बीती बताई। तो शिवशंर ने पोटली खोलकर देखा तो उसमें पत्थर भरे हुये थे। तब तक तीनों बहुरुपिया फरार हो चुके थे। जिसकी लिखित सूचना वृद्धा के भाई शिवशंकर सिंह ने सिकन्दरा चौकी पर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।