Government s Drinking Water Project in Uruwa Block Faces Delays and Abandonment बोले प्रयागराज : अधूरा काम छोड़ कार्यदाई संस्थाएं फरार, कैसे बुझेगी प्यास , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsGovernment s Drinking Water Project in Uruwa Block Faces Delays and Abandonment

बोले प्रयागराज : अधूरा काम छोड़ कार्यदाई संस्थाएं फरार, कैसे बुझेगी प्यास

Gangapar News - सरकार ने उरुवा ब्लॉक में बेहतर पेयजल सुविधा के लिए जल निगम द्वारा योजनाएं बनाई हैं, लेकिन कई ग्राम पंचायतों में कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। कार्यदायी संस्थाएं फरार हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 8 March 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
बोले प्रयागराज : अधूरा काम छोड़ कार्यदाई संस्थाएं फरार, कैसे बुझेगी प्यास

ग्रामीणों को सुगमता से बेहतर पेयजल सुविधा देने के उद्देश्य से सरकार ने जल निगम द्वारा पेयजल योजना का निर्माण उरुवा ब्लॉक की अनेक ग्राम पंचायत में कराया है। जिसमें कुछ ग्राम पंचायतों में योजनाएं क्रियाशील हैं लेकिन अनेक ग्राम पंचायत में कार्यदायी संस्थाएं आधा अधूरा काम छोड़कर वर्षों से फरार हैं। कार्यदायी संस्थाओं के फरार होने से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलने वाली योजना पर पलीता लग रहा है। जहां ग्रामीण सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं, वहीं कार्यदायी संस्थाएं फरार होकर चांदी काट रही हैं। उनके ऊपर सरकार द्वारा कोई लगाम लगती नहीं दिख रही है। जबकि कार्यदायी संस्थाओं पर लगाम लगे तो शायद ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलने के साथ ही पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके।

उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 23 किलोमीटर तक पानी सप्लाई के लिए नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य वर्षों पूर्व शुरू किया गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा लगभग तीन वर्ष पूर्व शुरू हुई योजना छह माह कार्य करने के बाद आधा अधूरा कार्य करके पलायन कर गई। कार्यदाई संस्था द्वारा जगह-जगह खोदाई कर छोड़ी गई नालियां अभी तक पाटी नहीं गई, जिसमें लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई जगह पाइप लाइन टूटकर लीकेज होने से लोगों को पानी मिलना दुश्वार हो रहा है। इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव ने बताया कि पानी सप्लाई के लिए नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ था, जो अब किन्ही कारणों से बंद है। जिस कार्यदायी संस्था ने गांव में पाइप लाइन बिछाने का ठेका लिया था वह वर्षों पूर्व काम बंद कर चली गई है, आधे अधूरे कार्य के कारण गांव में पानी सप्लाई पूरी तरह से बिगड़ गई है। पूरे गांव में पानी सप्लाई बाधित है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को हटाकर जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने अपने से कई कर्मचारी नियुक्त दिए जो अब गांव में दिखाई ही नहीं देते।

बिना बिजली कनेक्शन से नए पंप से पानी की सप्लाई बाधित

पानी सप्लाई के लिए वर्षों से तैयार पंप हाउस में बिजली का कनेक्शन अभी तक नही हो पाया। जिसके लिए नाव निर्मित पंप हाउस से पानी की सप्लाई बाधित है। उरुवा ब्लॉक के रामनगर गांव में एक पंप हाउस के खराब होने पर दूसरे स्थान पर बोर होने के बाद नया पंप हाउस भी तैयार है। वर्षों बीत जाने पर भी किन्ही कारणों से उक्त पंप हाउस अभी तक चालू नही हो पाया है। ग्रामीणों की माने तो उक्त नव निर्मित पंप हाउस को बने हुए एक वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक उसमें बिजली का कनेक्शन नही हो पाया है। जिसके कारण उक्त नव निर्मित पंप संचालित नही हो पाया। जिसके कारण ग्रामीणों को पाइन के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर यही दशा रही तो आने वाली गर्मी में आम जनता और मवेशियों के लिए पाइन के पानी की विकट समस्या होगी।

◆सात वर्षों से अधर में लटकी पेयजल योजना, पानी की बाट जोह रहे ग्रामवासी

सात वर्ष पूर्व शुरू शुरू हुई पेयजल योजना अभी तक पूरी नहीं हो पाई पानी की बात जो रहे ग्रामीण की आंखें अब पत्थर आने लगी हैं बता दें कि मेजा के पूर्व विधायक गिरीश चंद्र पांडेय उर्फ़ गामा पांडेय के कार्यकाल 2017 में नील निर्मल कार्यक्रम के तहत स्वीकृत छोला उपहार पेयजल योजना विश्व बैंक सहायक 149.12 लाख की लागत का शिलान्यास मेजा विधायक नीलम करवरिया के द्वारा सन 2019 में किया गया था जिसमें कार्यदायी संस्था ने चारदिवारी बनाकर टंकी का निर्माण शुरू करने के साथ आधे गांव में पाइपलाइन बिछवाना शुरू कर दिया था जबकि उक्त स्थल से करीब 200 मीटर दूर बोर भी कराया गया था किन्हीं कारणों से उक्त कार्यदाई संस्था 2022 से ही काम अधूरा छोड़कर गायब हो गई जबकि अर्ध निर्मित पानी की टंकी पर शटरिंग के लिए लगे बस बाली लटके हुए हैं जो बीते समय के साथ जय होकर हवा में हवा लगते ही नीचे गिर रहे हैं गांव के पूर्व प्रधान अरुण कुमार उर्फ टुनटुन तिवारी ने बताया कि कई बार उक्त योजना के क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया गया लेकिन वर्षो बीत जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कमोबेश यही स्थिति अकोढा, घूघा एवं पट्टीनाथ राय सहित अनेक गांव की है। जिसमें पानी की टंकी अथवा पंप हाउस तैयार है, लेकिन किसी में बिजली का कनेक्शन, किसी में मोटर की अनुपलब्धता एवं अनेक जगह पाइपलाइन ना बिछना पानी की सप्लाई में बाधा बन रही है। जबकि ग्रामीण पानी की आस लगाए वर्षों से सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं।

◆बोले जिम्मेदार

रामनागर में भुगतान, बिजली कनेक्शन और अछोला में भूमि विवाद से सप्लाई में बाधा

उपरोक्त समस्याओं को लेकर एई जल निगम संदीप मौर्य और जेई लोकेश कुमार ने बताया कि रामनगर में पंप निर्माण का भुगतान न होने और बिजली का पैसा न जमा होने के बावजूद कनेक्शन न होने से पानी सप्लाई में बाधा आ रही है। वहीं अछोला पेयजल समूह में भूमि विवाद होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया, जिसके कारण पानी सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में है जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा।

----------

◆ बोले ग्रामीण

वर्षों से रामनगर और अछोला गांव में पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है,जिसके लिए अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन सुनवाई नही हुई।जिसका निदान आवश्यक है।

- धीरज दुबे, भाजपा नेता रामनगर,उरुवा

मेजा तहसील के सबसे बड़े गांव रामनगर के बाजार,दलित बस्ती और केवटहिया में वर्षों से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जिसका निदान जनहित में जरूरी है।

- नीरज सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि रामनगर

रामनगर के केवटहिया मजरे और बाजार में पानी की समस्या बनी हुई है। पानी का इंतजार कर रहे लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था जरूरी है।

-भगवान दास प्रजापति, रामनगर बाजार

रामनगर के केवटहिया मजरे में पाइप लाइन न बिछने से पेयजल आपूर्ति बाधित है। जनहित में समस्या का जल्दी हो।

- रवि बिंद रामनगर (केवटहिया), उरुवा

-रामनगर के मुस्लिम बस्ती और बाजार में पीने पानी नही मिल पाता, जिसके कारण परेशानी होती है। निदान आवश्यक है।

- इं. इम्तियाज अली रामनगर, उरुवा

रामनगर बाजार के लोगों को दो वर्ष से पेयजल की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों की लापरवाही पानी सप्लाई में बाधा बनी हुई है। जनहित में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय।

-विश्वम्भर नाथ पटेल डोरवा, रामनगर

अछोला गांव में सात वर्षों से पेयजल समूह का निर्माण बाधित है,जिसके कारण गांव के लोगों को पीने का पानी की विकट समस्या बनी हुई है। ग्रामीण हित में निदान आवश्यक है।

-अरुण कुमार तिवारी उर्फ टुनटुन तिवारी, पूर्व प्रधान अछोला

उरुवा के अकोढ़ा और घूघा में पानी की टंकी और पंप हाउस बनकर तैयार है, लेकिन पानी सप्लाई अभी नही हुई। पानी की सप्लाई के लिए जल निगम जल्द शुरू किया जाय।

- सर्वेश कुमार दुबे, टाईं सरैंया, उरुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।