Police Arrest Four Conmen for Selling Fake Gold in Mirzapur नकली सोना को असली बता धोखाधड़ी करने वाले चार गिरफ्तार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPolice Arrest Four Conmen for Selling Fake Gold in Mirzapur

नकली सोना को असली बता धोखाधड़ी करने वाले चार गिरफ्तार

Gangapar News - नकली सोना को असली बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले चार धराए भेजे गए जेल मेजा। मुखविर की सूचना पर मनुकापुरा गॉव के सामने स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे पहु

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 13 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
नकली सोना को असली बता धोखाधड़ी करने वाले चार गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर मनु का पुरा गांव के सामने स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे पहुंची पुलिस ने नकली सोना को असली बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले चार शातिरों को पकड़ लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि मिर्जापुर जिले के जिगना थाना कुशहा गॉव निवासी शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र जिआवन विन्द, मोनू उर्फ मनीष उर्फ तौलन सरोज, बघेड़ाखुर्द निवासी जगदीश कुमार पुत्र संतलाल विन्द, सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में नकली सोने की मोहर लोगों को बेचकर असली सोने का दाम ले लेते थे। इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बताया कि चारों शातिर लोगों को असली सोना देने के नाम पर अपने पास बुला लेते थे, जब इनके पास कोई व्यक्ति मोहर लेने पहुंचता था, तो पैसा छीन भाग लेते थे। कुछ दिन पहले उरुवा रेलवे ओवर ब्रिज के पास अनूप कुमार नामक व्यक्ति से उन्हीं लोगों ने सोना देने के नाम पर नकदी छीन ली थी। रुपयों का बंटवारा कर रहे थे कि पुलिस पहुंच गई। कोतवाल ने बताया कि शिवकुमार उर्फ साधू ने इसके पहले भी मेजा में लोगों से धोखाधड़ी कर रखी है। शिवकुमार के उपर मेजा व जिगना थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। कोतवाल ने बताया कि थाने के उप निरीक्षक सुभाष गौतम, उप निरीक्षक बलवंत यादव, उप निरीक्षक बृजेश यादव ने शातिरों से तलाशी के दौरान 17 सिक्के नुमा एक किलो तीन सौ 92 ग्राम वजन की मोहर व 15 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।