Police Assault and Vandalism in Land Dispute Video Goes Viral पीआरवी पुलिस ने महिला से की अभद्रता, वीडियो वायरल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPolice Assault and Vandalism in Land Dispute Video Goes Viral

पीआरवी पुलिस ने महिला से की अभद्रता, वीडियो वायरल

Gangapar News - उरुवा में रात के समय एक जमीन विवाद के दौरान पीआरवी पुलिस ने महिला सन्नो देवी के साथ अभद्रता की और उसकी दुकान में तोड़फोड़ की। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके पड़ोसियों के साथ मिलकर उसे पीटा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 9 April 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
पीआरवी पुलिस ने महिला से की अभद्रता, वीडियो वायरल

उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। रात के समय जमीन को लेकर हुए विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी 112 की पुलिस टीम ने एक पक्ष की महिला से अभद्रता करते हुए पिटाई की। घर में तोड़फोड़ की। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। उपरोक्त आरोप मेजा थाना क्षेत्र के समोगरा बुड़ारेपुर की महिला सन्नो देवी पत्नी राजू भारतीया ने मेजा थाने जाकर पुलिस को दी गई तहरीर में भी लगाया है।

पीआरवी पुलिस टीम के सिपाही कमलेश कुमार सिंह, अनुराग और मुस्तफा अली पर आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि 3 अप्रैल की रात करीब 11 बजे मेरी जमीन पर कब्जा कर रहे मेरे पड़ोसियों ने विरोध करने पर पीआरवी पुलिस को बुला लिया। पीआरवी पुलिस के आते ही मेरे विपक्षी रामबहादुर, जीतलाल, पूजा, सुनीता और रामसागर ने पुलिसकर्मियों से साठगांठ कर ली। इसके बाद पीआरवी पुलिस ने मेरी दुकान में तोड़फोड़ कर मेरी भैस भी खूंटे से खोलकर खदेड़ दिया। पीड़ित का कहना था कि जब उसने विरोध किया तो उपरोक्त पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। रात बीत जाने के बाद चार अप्रैल को पीड़ित महिला मेजा थाने पहुंची और तहरीर देकर आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।