Police Targeting Notorious Criminals for Gangster Action in Bahria तीन से ज्यादा बड़े मुकदमे पर पुलिस लगाएगी गैंगस्टर, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPolice Targeting Notorious Criminals for Gangster Action in Bahria

तीन से ज्यादा बड़े मुकदमे पर पुलिस लगाएगी गैंगस्टर

Gangapar News - बहरिया। तीन से ज्यादा बड़े मुकदमे और गांव में आतंक फलाने वालों को पुलिस चिह्नित

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 16 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
तीन से ज्यादा बड़े मुकदमे पर पुलिस लगाएगी गैंगस्टर

तीन से ज्यादा बड़े मुकदमे और गांव में आतंक फलाने वालों को पुलिस चिह्नित कर रही है। आने वाले समय में पुलिस कभी भी उन पर गैंगस्टर की कारवाई कर सकती है। इतना ही नहीं जिनका अपराध चरम पर है उन पर तीन मुकदमों से ज्यादा है तो उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। बहरिया पुलिस अब ऐसे अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है जिन पर तीन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। जिनका गांव से लेकर पूरे इलाके में आतंक है। जो बात बात पर बवाल कर ग्रामीणों को परेशान करते है। पुलिस ऐसे लोगों को भी चिह्नित कर रही है जिनका अपराध बड़ा है और वह राजनीतिक पकड़ रखते है और बड़े नेताओं की फोटो के साथ अपनी फोटो भी लगाकर पार्टी को बदनाम कर इलाके में दहशत फैलाते हैं और बड़ा अपराध करते है। उन पर पुलिस गैंगस्टर लगाने की पूर्ण तैयारी कर रही है। दूसरी सूची में पुलिस ऐसे अपराधी को खोज रही है जिनपर बड़ा अपराध है और उन पर भी तीन से ज्यादा केस दर्ज है। पुलिस गुपचुप तरीके से बड़े अफसर को उनकी लिस्ट भेकर कारवाई की संस्तुति कराने में लगी है। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि कुछ अपराधियों की सूची अफसरों के पास भेजी जा रही है। शीघ्र ही उन पर बड़ी कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।