30 तक कराना होगा ई-केवाईसी, नहीं तो बंद हो जायेगा गैस कनेक्शन : डीसी
लातेहार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने स्वच्छ ईंधन के उपयोग और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। लातेहार जिले में 2135 लाभुकों में से कई ने गैस...

लातेहार संवाददाता। डीसी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के संचालन के लिए एसओपी के तहत उज्ज्वला समिति की बैठक हुई। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा की जा सके। डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर अनिरबन गंगोपाध्याय ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के परिपत्र के अनुसार पीएमयूवाई कनेक्शनों से संबधित जानकारी देते हुए बताया कि लातेहार जिले में कुल 2135 लाभुक हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के बाद अभी तक रिफिल नहीं कराया है। लाभुकों को 30 अप्रैल तक गैस वितरक के यहां ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। ऐसे सभी लाभुकों को ऑयल मार्केटिंग कंपनी की ओर से नोटिस भेजे जायेंगे। ई-केवाइसी नहीं कराने पर उनका गैस कनेक्शन रद्द कर दिया जायेगा। बैठक में डीसी ने वर्तमान में उज्ज्वला कनेक्शनों की जानकारी लेते हुए नियमानुसार निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने नियमित रूप से जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।