विद्युत आपूर्ति नहीं होने से लोगों का हाल बेहाल
Gangapar News - सहसों। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। गर्मी में लोग कड़ी धूप होने के

गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। गर्मी में लोग कड़ी धूप होने के कारण परेशान है। सबसे बड़ी समस्या बिजली की है। बिजली नहीं होने पर घर के बाहर व पेड़ के नीचे बैठकर किसी तरह लोग अपना समय काट रहे हैं। हेतापट्टी सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांवों में दिन में बिजली को लेकर बड़ी समस्या है। जैसे-जैसे धूप अपना रंग दिखाना शुरू करती है। बिजली का भी कोई अता पता नहीं रहता है। दोपहर में जब गर्मी अपने प्रचंड पर रहती है। उस समय बिजली गायब रहती है। हेतापट्टी, घुरवां, पैगंबरपुर, मदारपुर, सकरा, गारापुर, तकिया, सिताऊकापुरा, मझगिवां, मलाकमय भैसाही, कुसुंगुर, नरायनपुर, नीबीं आदि दर्जनों गांव में बिजली को लेकर लोग परेशान है।
बुधवार को शाम तीन बजे बिजली आई। पूरे समय लोग बिजली का इंतजार करते रहे। यही हाल प्रतिदिन रहता है। जब कि अधिक से अधिक बिजली देने का दावा किया जा रहा है लेकिन विद्युत आपूर्ति नहीं होने से लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।