आग से छप्पर, बाइक और फसल जलकर राख
Gangapar News - गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाएं बढ़ीमेजा। गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार दोपहर के बीच में तहसील क्षेत्र क

गर्मी बढ़ने के साथ अगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार दोपहर के बीच में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आधा दर्जन आग की घटनाएं हो गई। एक के बाद एक हुई अगलगी की सूचना पर पर अग्निशमन दस्ता पहुंच आग पर नियंत्रण कर लिया। मंगलवार की रात आठ बजे के लगभग छतवा गांव की खटिकान बस्ती में बिजली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। जिससे छप्पर के नीचे रही बाइक व अनाज जलकर राख हो गया। छतवा गांव निवासी हजारी लाल सोनकर ने बताया कि रात आठ बजे के लगभग बिजली के तार से निकली चिंगारी से उनके छप्पर में आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हो गया। बुधवार को दोपहर बारह बजे के लगभग तरहार इलाके के कंजौली गांव में एक किसान की खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, खेत से धुआं व आग का शोला उठता देख लोग चीख पुकार करते हुए खेत में पहुंच गए। लोगों के पहुंचने तक एक बीघा खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई थी। किसान शेषधर शुक्ल के खेत से उठी आग से जगदीश कुमार पाल का भूसा भी जलने लगा। सूचना पर अग्निशमन प्रभारी राजेन्द्र तिवारी की अगुवाई में निकला अग्निशमशन दस्ता कंजौली गांव पहुंच जल रहे भूसे पर पानी डाल कर आग को बढ़ने से रोका। दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग मेजा खास निवासी श्याम नारायण यादव की बाग में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच आग पर नियंत्रण कर लिया। सुबह 11 बजे के लगभग पांती मेजारोड स्थित दलित बस्ती के पास लगी आग से बाबा लाल सोनकर का कच्चा मकान व भूसा जल गया। जानकारी पर लोग चीख पुकार करते हुए घटना स्थल पर पहुंच पंप मशीन चलवा कर आग पर नियंत्रण कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।