RPF Officer Recovers Lost Jewelry Bag from Train Sets Example of Honesty लाखों के जेवरात के साथ बैग वापस किया, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRPF Officer Recovers Lost Jewelry Bag from Train Sets Example of Honesty

लाखों के जेवरात के साथ बैग वापस किया

Gangapar News - जंघई। जंघई जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने ट्रेन में छूटे आभूषण के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 25 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
लाखों के जेवरात के साथ बैग वापस किया

जंघई जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने ट्रेन में छूटे आभूषण के बैग को रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन से बरामद कर लाखों के आभूषण साड़ी एवं अन्य कीमती सामान वापस देकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। अपना सामान मिलते ही स्वजनों ने आरपीएफ प्रभारी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। सोनई पोस्ट अवता थाना मेजा निवासी रेखा देवी पत्नी अवधेश कुमार शुक्ल ने गुजरात से ओखा एक्सप्रेस ट्रेन से एच वन नौ व दस नंबर सीट प्रथम श्रेणी में रिजर्वेशन करवाकर गुजरात से प्रयागराज शुक्रवार की रात में करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पर उतर गई।

वह अपना बैग अपने बर्थ पर ही छोड़कर चलीं गईं थी। ट्रेन कुछ समय पश्चात प्रयागराज रेलवे स्टेशन से छूट गई तब उसे ध्यान आया कि मेरा बैग ट्रेन में छूट गया है। इस पर स्वजनों ने सारे प्रकरण की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ प्रभारी जंघई को अवगत कराया। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई आरपीएफ पुलिस ने जैसे ही ट्रेन 12 बजकर 48 मिनट पर जंघई रेलवे स्टेशन पर पहुची तो आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक कुमार तिवारी ने अपने हमराही कैलाश नाथ, भरत कुमार व अन्य को अपने साथ लेकर उक्त बोगी में पहुंच कर सकुशल बैग को अपने कब्जे में ले लिया और सूचना दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।