Silence in Manda as All Three PHCs Lack Doctors Patients Flood CHC तीनों पीएचसी में डॉक्टर नहीं, सीएचसी में मरीजों की भरमार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSilence in Manda as All Three PHCs Lack Doctors Patients Flood CHC

तीनों पीएचसी में डॉक्टर नहीं, सीएचसी में मरीजों की भरमार

Gangapar News - मांडा। मांडा के तीनों पीएचसी डाक्टर विहीन होने से सन्नाटा पसरा रहा। सीएचसी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 24 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
तीनों पीएचसी में डॉक्टर नहीं, सीएचसी में मरीजों की भरमार

मांडा के तीनों पीएचसी डाक्टर विहीन होने से सन्नाटा पसरा रहा। सीएचसी में चल रही चार में दो ओपीडी में मरीजों की भरमार रही। सीएचसी में ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी और बुखार के रहे। मांडा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु करोड़ों के लागत से बनी तीनों पीएचसी में गुरुवार को डाक्टर ने होने से सन्नाटा रहा। महेवॉ कला पीएचसी में आयुष के डाक्टर सृजन जैन नियुक्त तो हैं, लेकिन गुरुवार को वे अवकाश पर थे, जिससे चीफ फार्मासिस्ट भी 12 बजे ही अपने घर चले गये। केड़वर और दोहथा पीएचसी स्वीपर / चौकीदार के भरोसे संचालित हो रहा है। मांडा सीएचसी में चार ओपीडी हैं, लेकिन गुरुवार को अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह व डाक्टर यस यन गौड़ की ओपीडी चल रही थी और शेष दोनों ओपीडी में ताला बंद था। अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह ने जानकारी दी कि गर्मी का असर शुरु हो गया है। औसत दो तीन मरीज उल्टी, दस्त के प्रतिदिन आने लगे हैं, जिनको ड्रिप व दवा सीएचसी से दी जा रही है। इसके अलावा दिन व रात के तापमान में काफी अंतर होने के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की भरमार है। ओपीडी प्रतिदिन औसत डेढ़ से दो सौ तक पहुँच रही है। गुरुवार को नसबंदी शिविर होने के कारण महिलाओं की भी काफी भीड़ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।