शिक्षकों से की नामांकन वृद्धि की अपील
Gangapar News - उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार उरुवा ब्लॉक के न्याय पंचायत

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार उरुवा ब्लॉक के न्याय पंचायत रैपुरा की शिक्षक संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय भभौरा में मंगलवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत एआरपी अजीत मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एआरपी अजीत मिश्र ने बैठक में न्याय पंचायत के शिक्षकों व संकुल प्रभारियों एवं प्रधानाध्यापकों से नामांकन वृद्धि एवं शासन के निर्देशानुसार योजनाओं को समय से संचालित करने का अनुरोध किया और कहा कि विभाग के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के आह्वान को अधिक से अधिक प्रसारित करने और बढ़ाने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।