रेस लगा रहे बाइकर्स ने किशोर को कुचला, मौत
Gangapar News - सैदाबाद में रविवार शाम बाइक रेस के दौरान 13 वर्षीय प्रियांशु सड़क पर गिर गए और उन्हें दूसरी बाइक ने कुचल दिया। उन्हें गंभीर स्थिति में सीएचसी सैदाबाद ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस...

सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। असढ़िया बाजार में रविवार शाम बाइक रेस में शामिल बाइकर्स ने सड़क पर गिरे किशोर को कुचल दिया। किशोर को गंभीर हालत में सीएचसी सैदाबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मांडा थाना क्षेत्र के मुनाई गांव निवासी 13 वर्षीरू प्रियांशु पुत्र संजय भारतीय अपने भाई की ससुराल हंडिया के सैदाबाद पुरानी बाजार में राजकरन भारतीया के यहां एक माह से आया हुआ था। रविवार देर शाम राजकरन का पुत्र सुभाष प्रियांशु को घर छोड़ने के मांडा के मुनाई गांव जा रहा था। दुमदुमा गांव निवासी दो बाइकर्स सड़क पर रेस लगा रहे थे। रेस लगाते समय एक बाइकर्स की बाइक प्रियांशु की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में सुभाष व प्रियांशु बाइक में धक्का लगने से नीचे सड़क पर गिर गए। रेस में शामिल दूसरी बाइक सड़क पर गिरे प्रियांशु को कुचलते हुए चली गई। घटना में बाइक चला रहा सुभाष व प्रियांशु बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची सैदाबाद चौकी पुलिस एंबुलेंस की की सहायता से घायलों को सीएचसी सैदाबाद ले आई जहां चिकित्सकों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल सुभाष का इलाज हंडिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।