प्रोजेक्टर और एलईडी से आकर्षक हुई रामलीला
Gangapar News - फूलपुर क्षेत्र की प्राचीन रामलीला गोमती कॉलेज में आयोजित की जा रही है। श्रीसंकट मोचन आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा मंच पर एलईडी और प्रोजेक्टर का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे रामलीला की भव्यता बढ़ी है।...

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर क्षेत्र की सबसे प्राचीन रामलीला नगर पंचायत के गोमती कॉलेज में मंचित हो रही है। श्रीसंकट मोचन आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में मंचित इस रामलीला को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए इस बार मंच पर एलईडी और प्रोजेक्टर का प्रयोग किया जा रहा है। इससे उसकी भव्यता बहुत बढ़ गई है।
दर्शकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। इसी के साथ ही उक्त मैदान मंचन के समय मेले में झूले लगाए जा रहे हैं। मौके पर कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा काका, सुरेश विश्वकर्मा, भारत यादव, शशि मौर्या, संतोष द्विवेदी, शांतनु तिवारी, लाल कृष्ण तिवारी, विद्या रत्न तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।