Uruwa Block Faces Fertilizer Shortage Farmers Turn to Private Sellers उरुवा की समितियों में नहीं है खाद,किसान परेशान, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsUruwa Block Faces Fertilizer Shortage Farmers Turn to Private Sellers

उरुवा की समितियों में नहीं है खाद,किसान परेशान

Gangapar News - उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा ब्लाक की सभी साधन सहकारी समितियों में यूरिया और डीएपी खाद नही

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 7 Feb 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
उरुवा की समितियों में नहीं है खाद,किसान परेशान

उरुवा ब्लाक की सभी साधन सहकारी समितियों में यूरिया और डीएपी खाद नही है। ऐसे में समिति के आस पास गांव के किसानों को गेंहू में खाद डालने के लिए प्राइवेट खाद दुकानों से खाद लेना पड़ रहा है। बतादें कि उरुवा विकास खंड क्षेत्र की आठ समितियों में इन दिनों यूरिया और डीएपी खाद नहीं है। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव जय कुमार तिवारी ने बताया कि उरुवा की समितियों में में खाद एक अभाव कई दिनों से बना हुआ है। खाद की अभाव से गुजर रही उरुवा की समितियों के बारे में एडीओ कोआपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने बताया कि दो तीन दिन में सभी समितियों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जायेगी। बसैनपुर के किसान जितेंद्र सिंह,गुरु प्रसाद तिवारी,हुल्का के राजा पांडेय,रामनगर के जगदीश सिंह,रतन कुमार सिंह तथा समोगरा के किसान उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि बाजार और समिति की खाद के दाम में विशेष अंतर नही है। बाजार के खाद दुकानदार खाद के साथ जिंक और सल्फर का पैकेट लेने पर ही खाद देते हैं,इसलिए बाजार से ली गई खाद मंहगी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।