Vasant Navratri Day 2 Devotees Gather for Worship at Ancient Temples ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा के स्वरूप की आराधना में जुटे रहे भक्त, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsVasant Navratri Day 2 Devotees Gather for Worship at Ancient Temples

ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा के स्वरूप की आराधना में जुटे रहे भक्त

Gangapar News - ब्रह्मचारिणी की अर्चना में जुटे भक्त-करछना।वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्र के प्राचीन देवी मंदिरों पर मां की आराधना में भक्त जुटे रहे।म

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 31 March 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा के स्वरूप की आराधना में जुटे रहे भक्त

वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्र के प्राचीन देवी मंदिरों पर मां की आराधना में भक्त जुटे रहे। मंदिरों पर जुटे भक्तों ने पूजा अर्चना और भजन कीर्तन के साथ ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा स्वरूप की आराधना की। इस दौरान घरों में स्थापित किए गये कलश की भी पूजा अर्चना की गई। जगह-जगह देवी चालीसा, दुर्गा सप्तशती पाठ, जागरण के साथ महिलाओं ने रतजगा भी रखा। क्षेत्र के करछना स्थित मां काली मंदिर सहित नारायणी धाम नरैना, बौलिया देवी भुंडा, मां विन्ध्यवासिनी देवी चकमिश्रान, शीतलाधाम हिंदूपुर, मां शीतलाधाम रामगढ़, मंशा देवी संजई, मां काली धाम भड़ेवरा, काली शक्तिपीठ हनुमानपुर, घोरहट स्थित जरियन देवी आदि मंदिरों, देवीपीठों पर सुबह से ही महिलाएं जालाभिषेक और पूजन-अर्चन के लिए पहुंची जहां दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नवरात्र के मद्देनजर कई भक्तों ने नवदिनी ब्रत भी रखा है,जहां शाम को फलाहार और दिनभर जपयोग और पूजा पाठ कर रहे है।साथ ही गांव की कीर्तन मंडलियों द्धारा नवरात्र पर्यंन्त शाम को देवी मंदिरों पर भजन से मां की स्तुति में जुटें हैं।

फोटो करछना 013 में वासंतिक नवरात्र में भड़ेवरा स्थित मां काली मंदिर में भजन गाती गांव की कीर्तन मंडली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।