Violence Erupts at Wedding in Bhusundar Khurd Village Over Minor Dispute बाराती और घराती भिड़े, चाकूबाजी में तीन लोग घायल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsViolence Erupts at Wedding in Bhusundar Khurd Village Over Minor Dispute

बाराती और घराती भिड़े, चाकूबाजी में तीन लोग घायल

Gangapar News - बाराती व घराती पक्ष भिड़े हुई चाकूबाजी, तीन घायल मेजा। गुरूवार की रात नौ बजे के लगभग भसुन्दर खुर्द गांव में जरा सी बात को लेकर बाराती व घराती पक्ष के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 18 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
बाराती और घराती भिड़े, चाकूबाजी में तीन लोग घायल

गुरुवार की रात नौ बजे के लगभग भसुन्दर खुर्द गांव में छोटी सी बात को लेकर बाराती व घराती पक्ष के लोग भिड़ गए। गाली गलौज के बाद हाथापाई व ईंट पत्थर चलाए गए। इसी बीच किसी ने चाकू से वार कर कुछ लोगों को घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो हंगामा करने वाले बाराती व घराती अंधेरे का फायदा उठाते हुए इधर-उधर हो लिए। भसुन्दर खुर्द गांव निवासी कृष्णबली यादव की घर में बेटी की शादी थी। गेदुराही गांव के गुलाब चन्द्र यादव के घर से बारात आई थी। द्वारचार के पहले बारातियों को घरातियों की ओर से सभी को पानी पिलाया गया। बात तब बिगड़ गई जब बारातियों के वाहन से घराती युवक का पैर दब गया। वाहन से पैर दबते ही चीख पुकार मच गई। घराती युवक लाठी डंडे लेकर बारात को चारों तरफ से घेर गाली गलौज करने लगे। जब बारातियों ने ऐसा करने से मना किया तो गाली गलौज करने वाले घराती बारातियों पर ईंट पत्थर फेंकते हुए जनवासे में घुस गए। मामला बढ़ता देख अफरातफरी मच गई। इसी बीच बरातियों में किसी ने चाकू से वार कर दिया, जिसमें मनीष यादव पुत्र राम अकबाल, बाला यादव पुत्र सियाराम चाकू लगने से घायल हो गए। उधर ईंट पत्थर चलने से बारात में पहुंचे मुलायम यादव, लवकुश यादव, कप्तान यादव के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों व पुलिस के समझाने पर घंटों चले विवाद के बाद मामला शान्त हो गया। किसी तरह बेटी की शादी की रश्म पूरी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।