Water Crisis in Tikri Kala Village Due to Pump Motor Failure टिकरी कला में पानी के लिए मचा हाहाकार, एक सप्ताह से जली है मोटर, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Crisis in Tikri Kala Village Due to Pump Motor Failure

टिकरी कला में पानी के लिए मचा हाहाकार, एक सप्ताह से जली है मोटर

Gangapar News - बारा थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव में पंपिंग सेट की मोटर जल जाने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पूर्व प्रधान ने बताया कि एक पंप खराब हो गया था और अब एक पंप से ही जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 9 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
टिकरी कला में पानी के लिए मचा हाहाकार, एक सप्ताह से जली है मोटर

बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरी कला में लगे पंपिंग सेट की मोटर जल जाने से गांव में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

गांव के पूर्व प्रधान हनुमान लाल सिंह ने बताया कि लगभग पंद्रह साल पहले गांव की पेयजल समस्या के समाधान के लिए शासन की ओर से उत्तर प्रदेश जल निगम के एकल ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत दो नलकूप एवं एक टंकी बनाई गई थी। जल निगम की ओर से पाइप लाइन बिछाकर गांव में जलापूर्ति की जाती रही। बताया कि उसी समय एक पंप खराब हो गया था और उससे अब तक पानी नहीं निकला। एक पंप से किसी तरह जलापूर्ति की जाती रही। एक सप्ताह पहले उसकी मोटर जल गई है। गांव के अधिकांश हैंडपंप और कुओं का पानी पीने लायक नहीं है। इससे ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हैं। प्रधान टिकरी कला मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मोटर जलने की शिकायत विभाग को की गई है किन्तु मोटर नहीं बन पाई है। शीघ्र ही मोटर बनवाने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।