सामान खरीदने के बाद पैसा मांगने पर महिला दुकानदार को पीटा, दो नामजद
Gangapar News - मांडा। दुकान से सामान खरीदने के बाद जब महिला दुकानदार ने सामान का दाम मांगा,

दुकान से सामान खरीदने के बाद जब महिला दुकानदार ने सामान का दाम मांगा, तो दो आरोपियों ने गालिया देते हुए पीटा। पीड़िता के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के कोसड़ाकला गांव निवासी संतोष कुमार ने थाने में तहरीर दी कि गांव के मुनीम यादव व अरविंद यादव उसकी दुकान पर सामान खरीदने के लिए आए। दुकान पर उस समय संतोष की मां बैठी थी और संतोष खाना खाने घर गया था। सामान लेने के बाद जब संतोष की मां ने सामान का दाम मांगा, तो दोनों आरोपियों ने गालियां देते हुए महिला को पीटा। तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।