अमेठी-पांच अवैध ई रिक्शा जब्त
Gauriganj News - अमेठी में एआरटीओ द्वारा अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पांच वाहनों को जब्त किया गया क्योंकि उनके पास आवश्यक कागजात नहीं थे। एआरटीओ ने चालकों को निर्देश दिया है कि वे...

अमेठी। एआरटीओ द्वारा अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पांच ई रिक्शा व आटो जब्त किये गये। एआरटीओ ने सभी को कागजात दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया है। एआरटीओ नंद कुमार ने बताया कि शासन के विशेष अभियान के तहत अवैध परिचालन व नियम उल्लंघन करने वाले 5 ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा चालकों के वाहन जब्त कर चालान व निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए वाहनों के पास फिटनेस सर्टिफिकेट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस या परमिट नहीं थे। अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ई रिक्शा व आटो रिक्शा चालक अपने कागजात दुरुस्त करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।