अमेठी-जिले के सभी अन्योदय कार्डधारकों का होगा सत्यापन
Gauriganj News - अमेठी में जिलाधिकारी संजय चौहान ने सभी अन्योदय कार्डधारकों का सत्यापन कराने का आदेश दिया है। इसमें अपात्रों और मृतकों के नाम राशन कार्ड सूची से हटाए जाएंगे। 625 कार्ड रिक्त हैं और 1419 कार्डधारकों ने...

अमेठी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी अन्योदय कार्डधारकों का सत्यापन कराने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत राशन कार्ड सूची से अपात्रों, मृतकों व राशन न लेने वाले कार्डधारकों के नाम हटाए जाएंगे। साथ ही उनके स्थान पर पात्र लाभार्थियों का चयन कर अन्त्योदय योजना में शामिल किया जाएगा। सभी एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को जारी आदेश में डीएम संजय चौहान ने कहा है कि अमेठी जिले में अन्त्योदय राशन कार्डों का वर्तमान लक्ष्य 70378 राशन कार्डों का है। जिसके सापेक्ष वर्तमान में 69753 राशन कार्ड ही योजना से जुड़े हुए हैं।
इस तरह अभी जिले में 625 राशन कार्ड रिक्त चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त बीते पांच माह से जिले के 1419 अन्योदय कार्डधारकों ने एक बार भी राशन नहीं लिया है। जिसकी ग्राम पंचायतवार सूची जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराई जा चुकी है। डीएम ने एसडीएम के स्तर से टीम का गठन कर सभी अन्योदय राशन कार्डों का सत्यापन कराने का आदेश दिया है। साथ ही जीरो पावर्टी के तहत चिन्हित पात्र परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर अन्योदय कार्ड जारी करने के लिए निर्देशित किया है। डीएम ने जीरो पावर्टी के अंतर्गत चिन्हित पात्र परिवारों को अन्त्योदय कार्ड बनाए जाने के लिए उनका आय प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर जारी करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।