अमेठी-29 स्थानों पर की गई जांच, दो पर लगा जुर्माना
Gauriganj News - अमेठी में वन्यजीवों और वन भूमि की सुरक्षा के लिए एक महीने का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 8 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान में वन विभाग ने 29 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें दो पर जुर्माना लगाया...

अमेठी। वन्यजीवों, पेड़ पौधों और वन भूमि की सुरक्षा के लिए विभाग की तरफ से एक माह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 8 अप्रैल से शुरू इस अभियान में वन विभाग की टीम ने अब तक 29 स्थानों पर छापेमारी की है। इसमें प्रतिबंधित पेड़ के अवैध कटान के मामले में दो पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। वहीं आठ स्थानों पर गोष्ठी कर ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बीते 8 अप्रैल से वन विभाग की तरफ से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस कार्य के लिए प्रभागीय वनाधिकारी ने जिले की चारों सर्किल में तीन-तीन टीमें गठित की हैं। जो अलग-अलग शिफ्टों में लगातार 24 घंटे चेकिंग अभियान चला रही। अभियान के तहत वन विभाग की टीमें निजी क्षेत्र के 29 स्थानों पर जांच की, वहीं हाइवे सहित विभिन्न मार्गों पर वाहनों की चेकिंग कर प्रतिबंधित वन्यजीवों की तस्करी और प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी ढुलाई की जांच की गई। हालांकि टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा। टीम ने आरा मशीनों की भी चेकिंग की गई, वहां भी सब ठीक मिला। चेकिंग के दौरान टीम ने मुसाफिरखाना और अमेठी में प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान का एक-एक मामला पकड़ा। जिसमें पेड़ मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्जकर न्यायालय भेजा गया। प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने बताया कि चेकिंग अभियान के साथ ही गोष्ठी कर लोगों को वन अधिनियम की जानकारी दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।