जल संकट से निपटने के लिए हुई समीक्षा बैठक
Gauriganj News - अमेठी में जल साक्षरता अभियान की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें भूगर्भ जल स्तर की गिरावट और जल स्वराज पर चर्चा की गई। यह अभियान 26 अप्रैल से 2 मई तक कई जिलों में चलाया गया। बैठक में विशेषज्ञों ने जलदोहन के...

अमेठी। रविवार को स्थानीय डाक बंगले में आयोजित जल साक्षरता अभियान की समीक्षा बैठक में भूगर्भ जल स्तर की गिरावट और जल स्वराज की दिशा में ठोस पहल पर गहन चर्चा की गई। यह अभियान 26 अप्रैल से 2 मई तक अमेठी जलबिरादरी के संयोजन में अमेठी, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली व बाराबंकी जिलों में संचालित किया गया था। बैठक में रैमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जलपुरुष डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. अर्जुन पाण्डेय, डॉ. अभिमन्यु कुमार पाण्डेय, पर्यावरणविद् पारसनाथ प्रसाद और समाजसेवी रत्नेश गौतम ने भाग लिया। समीक्षा में रेलनीर व कोकाकोला को अमेठी के अत्यधिक जलदोहन के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया। वहीं, बाराबंकी में पिपरमिंट की खेती को जल संकट का कारक माना गया।
कानपुर के सीसामऊ नाले, लखनऊ की गोमती नदी और रायबरेली की गंगा को जल प्रदूषण का शिकार बताया गया। इस दौरान जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए आमजन को प्रेरित करने पर जोर दिया गया। बैठक में राबिन सिंह को तीन हज़ार किलोमीटर साइकिल यात्रा हेतु सम्मानित किया गया। संचालन समीर मिश्र ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।