तीन लाख रुपये कीमती के गहने चोरी
Gauriganj News - रामगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर में घेर्राऊ के घर में शनिवार रात चोरों ने छत के रास्ते घुसकर तीन लाख रुपये के गहने चुरा लिए। सोते समय महिलाओं को बेहोश कर चोरों ने सोने और चांदी के कई आभूषण चुराए। चोरी...

भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी घेर्राऊ के घर में शनिवार की रात छत के रास्ते कमरे में घुसकर चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये कीमत के गहने चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया कि कमरे में सो रही महिलाओं को कोई पदार्थ सुंघा कर कमरे की आलमारी में हैंडबैग में रखे सोने के दो जोड़ी झुमके, एक मटर माला, दो लाकेट, एक नथनी, चांदी के दो जोड़ी कंगन, दो करधन, एक जोड़ी पायल चोर ले जाने में सफल रहे। सुबह परिजनों के उठने पर कमरे में बिखरा पड़ा सामान को देखकर चोरी की जानकारी हुई। घेर्राऊ यादव ने चोरी की तहरीर रामगंज पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची रामगंज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।