अमेठी-कुत्तों के हमले से घायल हुआ हिरण
Gauriganj News - महाराजपुर गांव में बुधवार सुबह एक हिरण कुत्तों के हमले से घायल होकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। वन दरोगा और पशु चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण का...

जामो। महाराजपुर गांव में बुधवार सुबह कुत्तों के हमले से घायल एक हिरण दौड़ता हुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया। हिरण को सबसे पहले गांव निवासी नरेंद्र बहादुर सिंह के घर के पास देखा गया। घायल हालत में हिरण को देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हिरण की हालत गंभीर देखते हुए वन विभाग ने पशु विभाग को भी सूचित किया। पशु चिकित्सा टीम भी कुछ ही देर में गांव पहुंच गई और मौके पर ही प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया गया। वन दरोगा ने बताया कि हिरण की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। डीएफओ रणवीर प्रसाद ने बताया कि हिरण को स्वस्थ होने के बाद कादू नाला जंगल में छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।