भाकियू ने दिया धरना, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Gauriganj News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने शुकुल बाजार में जनसमस्याओं को लेकर धरना दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें छुट्टा जानवरों से निजात, अतिक्रमण हटाने, धान बीज उपलब्ध कराने और...

शुकुल बाजार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने बुधवार को जिला संरक्षक देवीदयाल शर्मा व जिला उपाध्यक्ष शेषनाथ तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में जनसमस्याओं को लेकर धरना दिया। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ अंजली सरोज को सौंपा। ज्ञापन में शुकुल बाजार क्षेत्र में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने, कस्बे में ठेलिया दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने, खरीफ फसल में धान बीज उपलब्ध कराने, चकबंदी प्रक्रिया में तेजी लाने आदि मांगें की गई हैं। राम प्रसाद शुक्ला, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, शेषनाथ तिवारी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।