यूपीपीसीएस 2024 : सर्वाधिक 258 नायब तहसीलदार की होगी भर्ती
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 के तहत 947 पदों की भर्ती की घोषणा की है, जिसमें से 258 नायब तहसीलदार के पद हैं। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी को जारी किया था, और 29 जून से...

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2024 के तहत 947 पदों में से सर्वाधिक 258 पदों पर नायब तहसीलदार की भर्ती होगी। आयोग ने आरटीआई के तहत दिल्ली में रहकर तैयारी करने वाले बिजनौर के मो. रजा को पदों का ब्योरा दिया है। कुल 947 पदों में से असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के 196 और वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पद शामिल हैं। डिप्टी कलेक्टर के 37 जबकि डिप्टी एसपी के 17 पदों पर चयन होगा। आयोग ने 28 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
कुल 947 पदों के सापेक्ष 15,066 अभ्यर्थियों को 29 जून से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में हुई देरी के कारण पदों की संख्या चार गुना से अधिक बढ़ गई है। आयोग ने एक जनवरी 2024 को पीसीएस 2024 के लिए जब ऑनलाइन आवेदन मांगे थे तक पदों की संख्या 220 थी। 28 फरवरी को जब प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तब तक आयोग को और अधियाचन मिलने के कारण पदों की संख्या बढ़कर 947 हो गई।
पदवार सीट का ब्योरा
खंड विकास अधिकारी 72, उपकारापाल 60, उपनिबंधक 40, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 16 पद, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी 22, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स 02, अधीक्षक कारागार 01, सहायक आयुक्त उद्योग 18, सहायक निदेशक उद्योग 01, पंचायती राज विभाग में कार्य अधिकारी 23, जिला समाज कल्याण अधिकारी 09, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 01, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 05, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी 04, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 02, सांख्यिकीय अधिकारी कृषि समूह 'ख' 03, राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी 01 और व्यवस्थापक 16 जबकि विधिक माप एवं विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक के 01 पद पर भर्ती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।