युवक के गले में बेल्चा घोंपकर दोस्त का सिर फोड़ने वाला गिरफ्तार
Lucknow News - - मलिहाबाद के मोहम्मडन टोला में मंगलवार देर रात हुई थी दुस्साहसिक वारदात - गांव

मलिहाबाद के मोहम्मडन टोला में मंगलवार देर रात गाली गलौज के बाद प्रियांशू को पटक कर उसके गले में बेल्चा घोंपने के आरोपित सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हमले में घायल प्रियांशू की हालत नाजुक बनी हुई है,जबकि उसके दोस्त आनंद की हालत सामान्य है। गांव में दो संप्रदायों के बीच तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिंदू संगठनों ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वह मौके पर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाकर रोक लिया। इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी और अन्य लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने परिवारीजन को ढाढस बंधाया। प्रियांशू के नाना चंद्रिका के मुताबिक मंगलवार रात नाती घर के पास दोस्त आनंद के साथ चबूतरे पर बैठा था। इस बीच सलमान पहुंच गया। उसके हाथ में बेल्चा था। सलमान ने आनंद से मसाला लाने के लिए कहा। आनंद ने मना कर दिया तो उससे गाली-गलौज करने लगा। प्रियांशू ने इसका विरोध किया तो सलमान ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उसके गले में बेल्चा घोंप दिया और सीने पर बैठ गया। आनंद ने बचाने की कोशिश की तो बेल्चा से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर जबतक आस पड़ोस के लोग दौड़े हमलावर भाग निकला। मोहल्ले वालों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां से ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। ट्रामा में प्रियांशू की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुस्साहसिक घटना से मोहम्मडन टोला में दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी मलिहाबाद ऋषभ यादव, इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। लोगों ने आरोपित पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख पुलिस उपायुक्त ने समझाकर सभी को शांत कराया। तनाव को देखते हुए पारा, काकोरी, रहीमाबाद, ठाकुरगंज समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बुधवार को गांव में तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चंद्रिका की तहरीर पर आरोपित सलमान के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रियांशू का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
मनबढ़ दबंग सलमान से लोगों और बच्चों में दहशत
प्रियांशू के परिवारीजन और मोहल्ले वालों ने बताया कि सलमान बहुत ही मनबढ़ और दबंग किस्म का है। आए दिन वह किसी न किसी से गाली-गलौज कर मारपीट करता रहता था। सलमान जब घर से निकलता है तो लोग उसके सामने से नहीं निकलना चाहते हैं। कई बार उसने बच्चों को पीटा। जब उसके घर में लोग शिकायत करने को गए तो परिवारीजन उल्टा झगड़ने लगते हैं। इस लिए खासकर बच्चे दहशत में रहते हैं। बच्चे तो उसके घर के सामने से निकलते नहीं हैं।
भूसे की कोठरी से पकड़ा गया आरोपित
मोहल्ले वालों ने बताया कि प्रियांशू और उसके दोस्त पर हमला करने के बाद सलमान भाग गया। इसके बाद उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और घर के पिछले हिस्से में भूसे वाली कोठरी में जाकर छिप गया था। पुलिस ने वहीं से उसे गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।