अलग-अलग हादसों में मौसा-भतीजे समेत तीन की मौत
Lakhimpur-khiri News - फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। उसके अंतिम संस्कार में जा रहे भतीजे का परिवार भी हादसे का शिकार हो गया, जिसमें भतीजे की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य हादसे में...

फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। बुधवार को उसके अंतिम संस्कार में जा रहे उसके भतीजे का परिवार भी हादसे का शिकार हो गया। भतीजे की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य हादसे में अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी बालक राम मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर वापस अपने घर दाउदपुर बाइक से लौट रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह हकीमपुर के पास पहुंचे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में बालक राम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां पर इलाज के दौरान बालकराम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक राम की मौत की सूचना पर तमाम रिश्तेदार बुधवार को जमा हो रहे थे। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव हजरतपुर निवासी 32 वर्षीय अखिलेश बुधवार की सुबह बाइक से अपनी पत्नी पूनम देवी और भतीजी शिवानी के साथ बाइक से क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी मौसा बालक राम के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वह गोपालापुर अंदेश नगर के बीच पहुंचे थे। एक कार की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां पर अखिलेश की मौत हो गई, जबकि पत्नी पूनम और शिवानी का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर कालोनी निवासी 55 वर्षीय अधिवक्ता रमेश चौधरी बुधवार की सुबह जरूरी काम से शाहजहांपुर बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह करीब नौ बजे रजागंज और मुड़िया के बीच पहुंचे। रास्ते में अज्ञात वाहन का शिकार हो गए। हादसे में रमेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल हालात में उन्हें सीएचसी फरधान इलाज के लिए भिजवाया। यहां पर हालात नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही रमेश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।