दो दिन जिले में रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना
Muzaffar-nagar News - दो दिन जिले में रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का दो दिन मुजफ्फरनगर में प्रवास रहेगा। 10 अप्रैल को वह शहर के एक होटल में होने वाली उद्यमियों की कार्यशाला में मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि 11 अप्रैल को शुकतीर्थ हनुमत धाम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन की सूचना से स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों में सक्रियता बढ़ गई है। आईआईए के अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि 10 अप्रैल गुरुवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिशन के तत्वावधान में होटल प्लासा में उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में एमएसएमई की सहभागिता विषय पर कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम शाम को शुरू होगा, जिसमें शामिल होने के लिए सतीश महाना मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। इसके बाद रात में वह शहर में रहेंगे। अगले दिन 11 अप्रैल वह शुकतीर्थ पहुंचेंगे, जहां हनुमत धाम मंदिर में आयोजित हनुमान जयंती महोत्सव में वह शामिल होंगे। इन दोनों कार्यक्रम में सतीश महाना मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।