गर्मी बढ़ने के साथ ही इलाके में बढ़ी मच्छरों की तादाद
Lakhimpur-khiri News - कस्बे में गंदे पानी की निकासी की समस्या के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रधान और स्वास्थ्य विभाग से मच्छर नाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। जलभराव की वजह से लोग बीमार और...

कस्बे में गंदे पानी की निकासी की समस्या की वजह मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। रात के साथ-साथ अब तो दिन में खून चूस रहे मच्छरों से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रधान तथा स्वास्थ्य विभाग से मच्छर नाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। कस्बे के बगिया, गोला मिल, पंजाबी कालोनी, टायर चौराहा आदि मोहल्लों में जलभराव है। कस्बे के मनोज, बिंदेश्वरी, गोविंद, जयप्रकाश और गोवर्धन अग्रवाल ने बताया कि उनके घरों से रोडवेज बस स्टैंड तक नाली ऊंची होने से गंदे पानी का निकास बंद है। इस वजह से मच्छरों की फौज तैयार है। लोग बीमार और परेशान हो रहे हैं। लोगों ने कस्बे में मच्छर नाशक दवा का छिड़काव तथा गंदे पानी के निकास का इंतजाम कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान शफीक अहमद ने बताया कि जल्दी ही पानी के निकास और मच्छर नाशक दवा का छिड़काव का इंतजाम कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।