अवैध हथियार रखने के दोषी को सजा
Agra News - फतेहाबाद निवासी मुकेश को अवैध हथियार और नगदी के मामले में विशेष न्यायाधीश ने तीन वर्ष की सजा सुनाई। आरोपी के पास से चार तमंचा, चाकू, कारतूस, मोटर साइकिल, लैपटॉप, मोबाइल और 85400 रुपये बरामद हुए थे।...

अवैध हथियार, कारतूस, चाकू, मोटर साइकिल, लैपटॉप, मोबाइल एवं नगदी बरामदगी के मामले में आरोपी मुकेश निवासी फतेहाबाद को विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी क्षेत्र दिनेश तिवारी ने तीन वर्ष कारावास एवं पांच सौ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं अभियोजन की ओर से एडीजीसी आदर्श चौधरी एवं एसपीओ घनश्याम गुप्ता ने वादी, विवेचक समेत गवाह और घटना से जुड़े अहम साक्ष्य प्रस्तुत किए। थाना न्यू आगरा पुलिस ने आरोपी मुकेश को 18 फरवरी 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी के पास से चार तमंचा, चाकू, तीन कारतूस, चार कार, पल्सर मोटर साइकिल, लैपटॉप, 13 मोबाइल एवं 85400 रुपये बरामद किए। विवेचक ने साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ 17 मई 19 को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।