अमेठी-प्लेटफार्म पर धंसी फर्श बनी यात्रियों के लिए खतरा
Gauriganj News - स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 की हालत बेहद खराब है। फर्श जगह-जगह धंस गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। गिरने या फिसलने का खतरा बना हुआ है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से फर्श...

मुसाफिरखाना। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। प्लेटफार्म की फर्श जगह-जगह से धंस गई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से ट्रेन से उतरते समय यात्रियों के फिसलने या गिरने की आशंका बनी रहती है। फर्श पर बने गहरे गड्ढे न सिर्फ यात्री सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि रेलवे प्रशासन की अनदेखी को भी उजागर करते हैं। वहीं, प्लेटफार्म पर उगी झाड़-फानूस और फैली गंदगी साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। रोजाना सैकड़ों यात्रियों की आवाजाही वाले इस प्लेटफार्म की ऐसी दुर्दशा प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि प्लेटफार्म की फर्श की मरम्मत शीघ्र कराई जाए और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।