साहित्यकार का सारस्वत सम्मान
Gauriganj News - अमेठी में अवधी साहित्य संस्थान एवं जलबिरादरी ने सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजेश विक्रान्त को उनकी पांच पुस्तकों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज...

अमेठी। अवधी साहित्य संस्थान एवं जलबिरादरी अमेठी ने स्थानीय डाक बंगले में सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ। प्रख्यात साहित्यकार राजेश विक्रान्त को पांच पुस्तकों के लेखन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने हिन्दी साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजे हैं। उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रीय एकता पुरस्कार मिलने पर संस्थान द्वारा सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। डाक्टर अर्जुन पाण्डेय ने राजेश विक्रांत को अंगवस्त्र, बाल स्वरूप भगवान श्री राम की प्रतिमा एवं माटी का चंदन भेंटकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।