जिला अस्पताल सौर ऊर्जा से रोशन होगा
Unnao News - उन्नाव के जिला अस्पताल में सौर उर्जा का प्लांट लगाया गया है। यह प्लांट 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है और इसके जरिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। अस्पताल में लो वोल्टेज और बिजली...

उन्नाव, संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर अब सौर उर्जा की रोशनी से रोशन होगा। कार्यदायी संस्था ने जिला अस्पताल की छत पर सोलर प्लांट लगा दिया है। प्लांट संचालित होने के बाद बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर और बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जिला अस्पताल में अक्सर लो वोल्टेज, बिजली आपूर्ति बाधित होने संबंधी दिक्कतें होती हैं। इसका खामियाजा मरीज उठाने को मजबूर होते हैं। अस्पतालों को निर्बाध बिजली देने के लिए शासन ने सभी अस्पतालों में सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिला अस्पताल में परिसर में 15 लाख की कीमत का 350 केवी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है। प्लांट लगाने का ठेका जैक्सन प्रॉ. लिमिटेड को मिला है। बीते दिनों कंपनी ने सोलर प्लांट लगाने के लिए जरूरी उपकरणों को मंगवाया था। इसके बाद कर्मियों ने इंस्टालेशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अब इंस्टालेशन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके बाद अस्पताल के विभिन्न विभागों में सप्लाई दे दी जाएगी। जानकारों के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन को सोलर प्लांट से मिलने वाली बिजली के एवज में 4.90 रुपये प्रति किलोवाट की दर से शुल्क देना होगा।
जिला अस्पताल में सोलर पैनल इंस्टालेशन का कार्य अंतिम चरण में है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने इंस्टालेशन प्रक्रिया 22 अप्रैल तक पूरी होने की बात कही है। सोलर पैनल लगने से अस्पताल को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
- डॉ. रियाज अली मिर्जा, सीएमएस, जिला अस्पताल
10 लाख रुपये बिल आता है
मौजूदा समय जिला संयुक्त चिकित्सालय का बिल करीब दस लाख रुपये आता है। सोलर पैनल लगाने वाली संस्था के अधिकारियों के अनुसार, सोलर पैनल के जरिए की जाने वाली विद्युत आपूर्ति सामान्य आपूर्ति की अपेक्षा तीन रुपये प्रति यूनिट सस्ती होगी। ऐसे में अस्पताल का विद्युत बिल कम आएगा।
--
सीटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड भी चलेंगे
जिला अस्पताल में 270 मरीज भर्ती करने की व्यवस्था है। इसके साथ ही यहां सीटी स्कैन, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस यूनिट, ऑपर डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित हैं। आईसीयू में वेंटिलेटर भी मौजूद हैं। ऐसे में कई बार लो वोल्टेज होने पर यहां के उपकरणों को संचालित करने के लिए जनरेटर चलाना पड़ता है। सोलर प्लांट लगने के बाद यह उपकरण बिना किसी परेशानी के चल सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।