अमेठी: कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पत्ति घायल
Gauriganj News - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली से बलिया जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों को सीएचसी शुकुल बाजार में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल...

शुकुल बाजार। संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार की दोपहर कार की टक्कर से दिल्ली से बलिया जा रहे बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा की एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह हादसा बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के समीपवर्ती बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 51 के पास हुआ। जहां पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान रामनारायण वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा और उनकी पत्नी शोभा देवी निवासी रामपुर टेटेरही, जिला बलिया के रूप में हुई। हादसे की सूचना पर यूपीडा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि घटना सुबेहा थाना क्षेत्र में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।