अमेठी-जल जीवन मिशन को लेकर काटा हंगामा
Gauriganj News - भादर में क्षेत्र पंचायत की बैठक में जल जीवन मिशन की कार्य गुणवत्ता को लेकर सदस्यों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पाइप लाइन बिछाने के बाद इंटरलॉकिंग और खड़ंजे ठीक नहीं किए गए हैं, और गड्ढों की...

भादर। क्षेत्र पंचायत भादर की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें जल जीवन मिशन की कार्य गुणवत्ता एवं हर घर नल में जल आपूर्ति न किए जाने से नाराज सदस्यों ने जोरदार हंगामा काटा। सदस्यों ने आरोप लगाया पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई इंटरलॉकिंग और खड़ंजे अभी तक ठीक नहीं कराए गए। यही नहीं रास्तों में बने गड्ढों की भराई भी नहीं हुई है। बीडीओ रतन सिंह द्वारा जल जीवन मिशन की कार्यदायी संस्था व विभाग के जिम्मेदारों से बात कर समस्या का निस्तारण कराने के आश्वासन पर हंगामा कर रहे सदस्य शांत हुए। वहीं क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिले से किसी भी अधिकारी के नहीं पंहुचने से बैठक में आये सदस्य मायूस हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।