अमेठी-फंदे से लटकता मिला युवक का शव
Gauriganj News - जगदीशपुर के हारीमऊ गांव में एक 20 वर्षीय युवक लक्ष्मण का शव बुधवार सुबह पेड़ से लटका मिला। वह मंगलवार शाम को घर से निकला था और वापस नहीं आया। परिवार ने उसकी खोजबीन की, लेकिन ग्रामीणों ने शव देखा।...

जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के हारीमऊ गांव निवासी एक युवक का शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। हारीमऊ निवासी 20 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र श्रीराम मजदूरी करता था। वह मंगलवार की शाम घर से कहीं निकला था। लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से बाहर एक पेड़ से लक्ष्मण का शव उसके ही शर्ट के फंदे से लटकता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया।
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।