एक साथ जली पिता-पुत्र समेत तीन की चिताएं
Gauriganj News - रविवार को रायबरेली के डलमऊ घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र और भतीजा शामिल हैं। गांव में शोक की लहर है और सांसद ने पीड़ित परिवार...

जगदीशपुर। संवाददाता बीते रविवार को रायबरेली के डलमऊ घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान डूबने से हुई एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजनों के साथ पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। सोमवार को पिता-पुत्र सहित तीनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक साथ तीनों की चिताएं जली तो वहां मौजूद हर आंख नम और हर चेहरा ग़मगीन दिखा। वहीं सांसद केएल शर्मा ने रविवार की रात ही मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। रविवार को कस्बे के पालपुर में रहने वाले गडरियाडीह गांव निवासी स्व. रामकिशोर कौशल की अस्थियां लेकर गंगा में विसर्जन करने गए उनके पुत्र चंद्र कुमार कौशल, भतीजे बालचंद्र कौशल व उनके पुत्र आर्यांश की नदी में डूबने से मौत हो गई थी।
रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव जैसे ही जगदीशपुर के पालपुर पहुंचे, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इस दुख में शामिल होने के लिए उमड़ पड़े। सोमवार सुबह जब तीनों का शव पैतृक गांव गडरियाडीह लाया गया तो पूरे गांव में क्रंदन मच गया। एक साथ तीन अर्थियों के उठने से हर आंख नम हो गई और चारों ओर चीत्कार गूंजने लगी। मुखाग्नि चंद्रकुमार के बड़े बेटे अरुण कुमार ने दी। सांसद ने बंधाया ढांढस घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की देर रात सांसद किशोरीलाल शर्मा मृतकों के घर पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सोमवार की सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गांव पहुंचीं। उन्होंने परिवार को ढाढ़स बंधाया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। गांव में पसरा मातम, नहीं जले चूल्हे गांव के लोग घटना से स्तब्ध हैं। कई घरों में चूल्हे नहीं जले और माहौल बेहद ग़मगीन बना रहा। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक परिवार अत्यंत मिलनसार और मेहनती था। यह त्रासदी न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए अपूर्णनीय क्षति है। लोग एक ही बात दोहराते रहे कि ईश्वर किसी को ऐसा दिन न दिखाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।