बाबा गंगेश्वर जनकल्याण समिति की बैठक स्थगित
Ghazipur News - गहमर में बाबा गंगेश्वर जनकल्याण समिति की सालाना बैठक स्थगित कर दी गई है। यह बैठक चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन आयोजित की जाती है। अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीकांत उपाध्याय ने बताया कि कोषाध्यक्ष राम गोविन्द...

गहमर। बाबा गंगेश्वर जनकल्याण समिति गहमर की सालाना बैठक स्थगित की गयी। बता दें कि बाबा गंगेश्वर जन कल्याण समिति गहमर की सालाना बैठक प्रति वर्ष चैत्र माह के पूर्णिमा के दिन होती है। इसी क्रम में ये बैठक शनिवार को पूर्णिमा के दिन मां कामाख्या धाम स्थित बाबा गंगेश्वर कार्यालय पर प्रस्तावित थी, जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में आय- व्यय से लेकर अन्य सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होनी थी। समिति के अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीकांत उपाध्याय ने बताया कि कोषाध्यक्ष राम गोविन्द उपाध्याय का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण अगले तिथि घोषित होने तक बैठक स्थगित कर दी गयी है। पुनः सर्वसम्मति से तारीख तय कर सबको इसकी सूचना दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।