दहेज को लेकर सात लोगों पर केस दर्ज
Ghazipur News - दिलदारनगर के उसिया गांव की नाजिया खातून ने रविवार को अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। उन्होंने पति आमिर और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 22 April 2025 03:16 AM

दिलदारनगर। उसिया गांव निवासी नाजिया खातून ने रविवार को ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। पति आमिर खां,सास साजदा बेगम, ननद शबनम, ननदोई कबीर खां,अकबर खां, नाजा,सुयैब खां के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उसकी शादी 11 दिसंबर 2022 को आमीर निवासी उसिया साथ हुई थी। शादी के 15 वें दिन बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। पति ने भी मोटर साइकिल,एससी,इन्वर्टर बैटरी का मांग करतलाक देने कि धमकी देने लगे। 16 अप्रैल उसे मारपीट कर घर से निकाल दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।