Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsBrother and Sister Seriously Injured by Lightning Strike at Brick Kiln in Jangipur
वज्रपात से झुलसे भाई और बहन
Ghazipur News - जंगीपुर के अरखपुर गांव में ईंट भट्ठा पर काम कर रहे भाई-बहन आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। 25 वर्षीय बबलू मांझी और 22 वर्षीय पूजा कुमारी गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 10 April 2025 10:51 PM

जंगीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अरखपुर गांव में स्थित ईंट भट्ठा पर काम करने वाले भाई-बहन आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिहार के गया जिला निवासी 25 वर्षीय बबलू मांझी और उसकी बहन 22 वर्षीय पूजा कुमारी गुरुवार को दिन में भट्टे पर ईट बनाने का काम कर रहे थे। अचानक बिजली की तेज गरज सुनकर दोनों डरकर अपने कमरे की तरफ भगे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिससे दोनों झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।