गांव में गंदगी फैलने से ग्रामीणों को परेशानी
Ghazipur News - दिलदारनगर के धनाढी गांव में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गई है। मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है और आरआरसी सेंटर का उपयोग नहीं हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कचरा फेंकने के लिए कोई...

दिलदारनगर। क्षेत्र के धनाढी गांव में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गई है। गांव के मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। लाखों रुपए की लागत से निर्मित आरआरसी सेंटर का उपयोग नहीं हो रहा है। इस पर गांव निवासी परशुराम ने बताया कि कूड़ाघर होने के बावजूद लोग मुख्य सड़क के किनारे कचरा फेंक रहे हैं। निकट स्थित काली माता मंदिर में तेज हवाओं से कूड़ा उड़कर पहुंचता है। बरसात के मौसम में कूड़े से दुर्गंध फैलती है। इससे राहगीरों को असुविधा होती है। शासन सफाई कर्मचारियों पर लाखों रुपए खर्च कर रहा है। कर्मचारी मात्र औपचारिकता के लिए काम कर रहे हैं।
गांव में गंदगी से संक्रामक बीमारियों का जोखिम बढ़ रहा है। स्वच्छता अभियान के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। ग्रामीणों में इस स्थिति को लेकर आक्रोश है। इस पर गांव के लोगों ने खण्ड विकास अधिकारी केके सिंह ने आवश्यक कार्रवाई की मांग किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।