Completion of Quran Recitation Celebrated at Noor Mosque in Ghazipur तरावीह की नमाज मुकम्मल होने पर नमाजियों ने पेश किया नजराना, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsCompletion of Quran Recitation Celebrated at Noor Mosque in Ghazipur

तरावीह की नमाज मुकम्मल होने पर नमाजियों ने पेश किया नजराना

Ghazipur News - गाजीपुर के फूल्ली गांव की नूरी मस्जिद में कुरान पूरी होने पर तरावीह खत्म हुई। इस दौरान हाफिज जीशान अहमद ने नमाजियों को संबोधित किया और दो हाफिज को साफा गुलदस्ता दिया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 28 March 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
तरावीह की नमाज मुकम्मल होने पर नमाजियों ने पेश किया नजराना

गाजीपुर (जमानियां)। क्षेत्र के फूल्ली गांव स्थित नूरी मस्जिद में शुक्रवार को कुरान पूरी होने पर तरावीह खत्म हुई। इस मौके पर रोजेदार नमाजियों में पेशइमाम हाफिज जीशान अहमद मुगलसराय को नजराना पेश किया। तरावीह खत्म होने पर नूरी मस्जिद फूल्ली में तराबीह की नमाज पढ़ाने वाले मुगलसराय के हाफिज जीशान अहमद ने बताया कि कुरान मुक्कमल होने के बाद तरावीह की नमाज खत्म हुई। इस मौके पर गांव के दो हाफिज जनाब इस्माइल खान और साजिद को साफा गुलदस्ता पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश का मुसलमान अपने सरजमी से इतना मोहब्बत करता है की सुबह से लेकर शाम तक पांच बार सजदा करते रहते है। इस लिए इनसे बढ़कर और कोई देश भक्त नहीं हो सकता। उक्त मौके पर हाजी शरफुद्दीन खान, जावेद सिद्दीकी, असलम अंसारी, तौहीद अंसारी, हदीस सैफुल होदा, एकाब अंसारी, सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं से देश प्रदेश में अमन चैन कायम रहने के लिए अल्लाह पाक  से  दुआ  मांगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।