नकलविहीन परीक्षा को सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2025 में में तीन

गाजीपुर, संवाददाता। डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2025 में में तीन अप्रैल, पांच अप्रैल, सात अप्रैल और नौ अप्रैल को करायी जाएगी। परीक्षा सकुशल संपंन कराने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जानकारी दिया। केंद्रों के निरीक्षण में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट जुटे रहेंगे।
एडीएम ने कहा कि डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 35 केंद्रों पर करायी जाएगी। इसमें 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 35 केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये है। उन्होंने ड्यूटी मे लगाये गये सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होने बताया कि 35 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा करायी जाएगी। इसमें 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 35 केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये है। परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। परीक्षा नकलविहीन, शुचितापूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अलर्ट रहे। इस दौरान बीएसए हेमंत राव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।