Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFarmers Advised to Report Crop Damage Due to Unseasonal Rainfall for Insurance Claims
फसल नुकसान होने पर तत्काल करें कॉल
Ghazipur News - गाजीपुर में कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान हो सकता है। किसान यदि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकृत हैं, तो उन्हें 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचित...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 12 April 2025 03:06 PM

गाजीपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि बेमौसम बारिश या चक्रवाती बारिश के कारण फसल का नुकसान होता है। यदि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कराया है तो तत्काल किसान फसल क्षति की भरपाई के लिए 72 घंटा के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना दर्ज कराये। अगर टोल फ्री नंबर पर सूचना देने में किसी भी प्रकार की कठिनायी हो रही हो तो जिला कृषि अधिकारी या उप कृषि निदेशक कार्यालय में लिखित रूप से सूचना दे सकते है। जिसके बाद नियमानुसार फसल बीमा कंपनी के माध्यम से क्षतिपूर्ति की भरपायी करायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।