संचारी रोग से बचाव के लिए साफ सफाई पर रखें विशेष ध्यान : मनोज कुमार
Ghazipur News - गाजीपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया है। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव की जानकारी देंगे। गर्मी के मौसम में इन बीमारियों के बढ़ने का खतरा है। जिला प्रशासन और...

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया है। स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घर घर पहुंचकर संचारी रोग से बचाव की जानकारी देंगे। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मलेरिया और डेंगू के मरीजों वाले क्षेत्रों को हाईरिस्क श्रेणी में रखा गया है। जहां विभाग अधिक सक्रियता बरतेगा। स्वास्थ्यकर्मी लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ख्याल रखने के लिए निर्देशित करेंगे। उन्होने बताया कि गर्मी के मौसम में लू और संक्रमण से डेंगू, मलेरिया, फायलेरिया आदि बीमारियों बढ़ जाती हैं। यह गंदगी और मच्छरों की वजह से अधिक फैलती हैं। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गयी है। जिला प्रशासन की ओर पंचायत, नगर निकाय, शिक्षा और अन्य विभागों को संचारी रोग अभियान का हिस्सा बनाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को संचारी रोग से बचाव के बारे में जानकारी देगा। पंचायती राज विभाग ग्रामीण व नगर पालिका शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ जागरूकता फैलाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।