Investigation into Fake Income Certificates in Anganwadi Worker Appointments in Ghazipur फर्जी आय प्रमाणपत्र की जांच की जद में आएंगे कई और, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsInvestigation into Fake Income Certificates in Anganwadi Worker Appointments in Ghazipur

फर्जी आय प्रमाणपत्र की जांच की जद में आएंगे कई और

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। बाल विकास पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में फर्जी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 10 April 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी आय प्रमाणपत्र की जांच की जद में आएंगे कई और

गाजीपुर, संवाददाता। बाल विकास पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में फर्जी आय प्रमाणपत्र लगाकर नियुक्त कराने के मामले की जांच की जद में कई और कर्मचारी आ सकते हैं। इसको लेकर कर्मचारी और लेखपालों के साथ ही विभागीय अधिकारियों की धुकधुकी बढ़ी है। इस मामले में अब तक दस लेखपालों को निलंबित किया जा चुका है।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर 290 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद रिक्त होने के नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें 287 ग्राम पंचायतों से आवेदन आये, जबकि तीन ग्राम पंचायतों से आवेदन नहीं आया। नियुक्ति के लिए डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी। प्रक्रिया की कार्य पूर्ण करने के बाद समिति की ओर से चयनित का डाटा गाजीपुर एनआईसी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया। जिसके बाद नियुक्ति में गड़बड़झाला का आरोप लगना शुरू हुआ। कई अभ्यर्थियों ने विभाग में फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जिसके बाद जांच शुरू हुई। समिति ने शिकायत मिलने वाले चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोक दिया। अब इसमें शामिल अन्य लोगों को भी चिंहित किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से यह खेल हुआ है। जिन लोगों का फर्जी प्रमाण पत्र बना है उनकी आय को 42 हजार रुपये दिखाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।