फर्जी आय प्रमाणपत्र की जांच की जद में आएंगे कई और
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। बाल विकास पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में फर्जी

गाजीपुर, संवाददाता। बाल विकास पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में फर्जी आय प्रमाणपत्र लगाकर नियुक्त कराने के मामले की जांच की जद में कई और कर्मचारी आ सकते हैं। इसको लेकर कर्मचारी और लेखपालों के साथ ही विभागीय अधिकारियों की धुकधुकी बढ़ी है। इस मामले में अब तक दस लेखपालों को निलंबित किया जा चुका है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 290 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद रिक्त होने के नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें 287 ग्राम पंचायतों से आवेदन आये, जबकि तीन ग्राम पंचायतों से आवेदन नहीं आया। नियुक्ति के लिए डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी। प्रक्रिया की कार्य पूर्ण करने के बाद समिति की ओर से चयनित का डाटा गाजीपुर एनआईसी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया। जिसके बाद नियुक्ति में गड़बड़झाला का आरोप लगना शुरू हुआ। कई अभ्यर्थियों ने विभाग में फर्जी आय प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जिसके बाद जांच शुरू हुई। समिति ने शिकायत मिलने वाले चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोक दिया। अब इसमें शामिल अन्य लोगों को भी चिंहित किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से यह खेल हुआ है। जिन लोगों का फर्जी प्रमाण पत्र बना है उनकी आय को 42 हजार रुपये दिखाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।