कालीधाम हरिहरपुर में कलश यात्रा संग धार्मिक अनुष्ठान शुरू
Ghazipur News - गाजीपुर के कालीधाम हरिहरपुर में नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन से भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। भक्त दूर-दूर से देवी प्रतिमाओं की पूजा के लिए आ रहे हैं।...

गाजीपुर(सादात)। कालीधाम हरिहरपुर में आयोजित नवरात्र महोत्सव का कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन से समूचा अंचल भक्तिमय बना हुआ है। सिद्धपीठ हथियाराम मठ की शाखा कालीधाम में पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नन्दन यति महाराज के संरक्षकत्व में वैदिक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपादित किया जा रहा है। मंदिर में स्थापित तीनों देवी प्रतिमाओं की पूजा अर्चना के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं, जो नारियल, चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर परिवार तथा समाज के पुण्य लाभ की कामना कर रहे हैं। भक्तों ने महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महामंडलेश्वर ने शक्ति की आराधना के विशेष काल नवरात्र में पूजा अर्चना और संत समागम से जुड़कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। इसी क्रम में सिद्धपीठ हथियाराम स्थित बुढ़िया माता मंदिर, सादात नगर स्थित मां दुर्गा व काली मन्दिर, शीतला माता मंदिर खुटहीं, काली मंदिर शिशुआपार, माता चंडिका मंदिर कटयां आदि देवी मंदिरों में भक्तों ने पूजन अर्चन कर मनोकामना पूर्ण होने के लिए प्रार्थना किया। श्रद्धालु अपने घरों में कलश स्थापित कर भगवती की आराधना-वन्दना कर रहे हैं, जो नवरात्र पर्यंत चलता रहेगा। भक्तों ने माता से परिवार सहित देश की खुशहाली के लिए आशिर्वाद मागी। नगर प्रशासन की ओर से देवी मन्दिर जाने वाले मार्ग पर चुने का छिड़काव कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।