बच्चे कैंप में खेल-खेल में सीख रहे जीवन कौशल
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में गुरुवार को समर

गाजीपुर, संवाददाता। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में गुरुवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य ग्रीष्मवकाश के दौरान नए अनुभव की खोज करना, नए दोस्त बनाना और खेल-खेल में कुछ करके सीखना है। समर कैम्प का आयोजन कर सार्थक एवं रचनात्मक वातावरण का सृजन किया जा सकता है। समर कैम्प एक संरचित और आकर्षक वातावरण प्रदान करता है, जहाँ बच्चें जीवन कौशल सीख सकते है। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि विद्यालय में होने वाली नियमित पढ़ाई से भिन्न रोचक गतिविधियों का आनन्द छात्र ले सकते हैं। उन्होने बताया कि उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को रूचि के अनुरूप सीखने के आनंददायक अनुभव प्रदान करना एवं रचनात्मकता विकसित करना, छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, शिक्षक-विद्यार्थी आत्मीय सम्बन्ध तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना, बच्चों में सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना है।
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को सक्रिय रखना, खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का समग्र विकास होगा। एक शिक्षा मित्र, एक अनुदेशक और वालेंटियर्स लगाये गये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।